खाई में गिरी यात्रियों से भरी-7 लोगों की मौत का दावा-रामनगर की तरफ..
गहरी खाई में गिरी बस में सवार सात लोगों की मौत का दावा ग्रामीणों की ओर से किया गया
अल्मोड़ा। यात्रियों को लेकर जा रही बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई है। गहरी खाई में गिरी बस में सवार सात लोगों की मौत का दावा ग्रामीणों की ओर से किया गया है। दुर्घटना का शिकार हुई यह बस रामनगर की तरफ जा रही थी।
अल्मोड़ा जनपद के सल्ट-भिकियासैंण इलाके में सोमवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में रामनगर की तरफ पैसेंजर लेकर जा रही बस भिकियासैंण- विनायक रोड पर अचानक से बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खाई के भीतर जा गिरी।
हादसा होते ही मौके पर मची यात्रियों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इस बड़े हादसे से अवगत कराया।
यात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल मौके की तरफ रवाना हो गई। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एजेंसियों को राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा घायल हुए लोगों को खाई में से निकाल कर नजदीकी अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।
प्रशासन द्वारा दी जाने वाली हादसे की विस्तृत जानकारी और मृतकों की आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार किया जा रहा है।
दूसरी तरफ ग्रामीणों की ओर से दावा किया गया है कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है।