TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी योगी सरकार- दाखिल..
सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल कर शिक्षकों के लिए राहत मांगेगी।
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षकों को लेकर लागू की गई TET की अनिवार्यता के फैसले के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल कर शिक्षकों के लिए राहत मांगेगी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए TET की अनिवार्यता के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने का फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिवीजन याचिका दाखिल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश देते हुए कहा है कि हमारे सभी शिक्षक अनुभवी है और सरकार की ओर से उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। इसलिए हमारे शिक्षकों की योग्यता को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसी महीने की 1 सितंबर को देशभर में शिक्षक का कार्य कर रहे टीचर्स के लिए टीईटी अनिवार्यता का फैसला सुनाया था।
अदालत ने कहा था कि जो शिक्षक TET परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे उन्हें नौकरी छोड़नी होगी, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अभी तक कई शिक्षकों द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की खबरें देखने सुनने को मिल रही है।