नेपाल में फिर भड़की हिंसा- सरकारी दफ्तर में लगाई आग

भड़की हिंसा में सरकारी दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है।

Update: 2025-09-10 09:41 GMT

महाराजगंज। सेना द्वारा नेपाल में सुरक्षा की कमान संभालने के बावजूद देश में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है। महाराजगंज से लगे नेपाल वाले हिस्से में फिर से भड़की हिंसा में सरकारी दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है। कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी की गई है।


बुधवार को लगातार तीसरे दिन नेपाल अशांत बना हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा आज तीसरे दिन भी जारी है।

महाराजगंज से लगे नेपाल वाले हिस्से में भड़की हिंसा के अंतर्गत सरकारी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया है। सड़क पर निकले उपद्रवियों ने जगह तोड़फोड़ की घटनाएं भी अंजाम दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल की 600 किलोमीटर की सीमा की सुरक्षा में SSB और पुलिस के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दिए हैं।


रात भर पेट्रोलिंग करने वाले जवान लगातार नेपाल की गतिविधियों पर अपनी नजर रख रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News