सरकार को जगाने के लिए पब्लिक ने शंख, घंटे और मंजीरे बजाए
बीजेपी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।;
जबलपुर। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे की याद दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शंख, घंटे एवं मंजीरे बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शुक्रवार को जबलपुर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर स्थित सिहोरा कस्बे को जिला बनाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ गई है। सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे सिहोरा के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पोस्टर लगाए हैं, इनमें लिखा है कि शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी संतोष बरकडे और उमा भारती कौन है?
प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी संतोष बरकडे और उमा भारती ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करते समय पब्लिक को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि सिहोरा को जल्द जिला बनाया जाएगा।
शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने सरकार को जगाकर उसके वादे की याद दिलाने के लिए शंख, घंटे और मजीरे बजाए, भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी जिला बनाने की डिमांड को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर प्रदर्शन कर रहे लोग भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर से हटे।