यह BJP सरकार है साहब- नेताओं के बयान पर होती अलग अलग कार्रवाई

इरफान खान सोलंकी जैसों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है।;

Update: 2025-06-04 11:10 GMT

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगाए गए विवादास्पद पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के ऊपर नेताओं की ओर से दिए जाने वाले बयानों को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया गया है।

संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के जिला दफ्तर के बाहर लगाएं गये विवादित को पोस्टर में केंद्र एवं राज्य सरकार पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयानों पर अलग-अलग रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पोस्टर को दो भागों में विभाजित किया गया है।

समाजवादी पार्टी के जिला दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर में एक तरफ भाजपा नेता नूपुर शर्मा, मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की तस्वीरें हैं।

जबकि दूसरी तरफ के पोस्टर में हाल ही में विधायकी से बेदखल किए गए अब्बास अंसारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान, अफजाल अंसारी और इरफान सोलंकी जैसे विपक्षी नेताओं की तस्वीर है।

पोस्टर में समाजवादी पार्टी की ओर से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं विपक्ष के नेताओं की ओर से दिए जाने वाले बयानों पर पुलिस और प्रशासन की तरफ से अलग-अलग कार्रवाई की जाती है।

विवादित बयान देने पर जहां नूपुर शर्मा और विजय शाह तथा अनुराग ठाकुर जैसे नेता अपने पद पर बने रहते हैं, वहीं विपक्ष के नेताओं अब्बास अंसारी, आजम खान, अफजाल अंसारी और इरफान खान सोलंकी जैसों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है।Full View

Tags:    

Similar News