CDS ने एयर फोर्स के बेस पर किया अपग्रेडेड रनवे का उद्घाटन

अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कार निकोबार में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भारतीय वायुसेना के एयर बेस पर अपग्रेडेड रनवे का उद्घाटन किया।

Update: 2026-01-02 09:39 GMT

नई दिल्ली। अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कार निकोबार में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भारतीय वायुसेना के एयर बेस पर अपग्रेडेड रनवे का उद्घाटन किया।

शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह पहुंचकर वहां के कार निकोबार में इंडियन एयर फोर्स के एयर बेस पर अपग्रेडेड रनवे का उद्घाटन किया। शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 11:30 बजे कार निकोबार पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का वाइस एडमिरल अजय कोचर, अंडमान निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ बुके बैठकर स्वागत किया।

अधिकारी ने बताया है कि सीडीएस द्वारा उद्घाटित किया गया यह री- सरफेस और अपग्रेडेड रनवे पूर्वी मोर्चे को अब और अधिक मजबूत बनाएगा, क्योंकि यह रनवे मलक्का जलसंधि पर सीधी नजर रखता है जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति का रास्ता है। रनवे के अपग्रेडेड किए जाने से अब वायु सेना को तेज हवाई अभियान चलाने की ज्यादा क्षमता और दक्षता हासिल हो सकेगी।

Tags:    

Similar News