टूटी दो कारोबारियों की जोड़ी- एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप सरकार का साथ

नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली थी।;

Update: 2025-05-29 04:24 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका में दो कारोबारियों की जोड़ी टूट गई है। टेस्ला के मालिक एवं अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्रंप सरकार को छोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्रंप का साथ छोड़ने वाले एलन मस्क को सरकारी खर्चे में कटौती एवं नौकरशाही को कम करने के लिए बने डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिली थी।

बृहस्पतिवार को टेस्ला के मालिक एवं अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर डाली पोर्ट में लिखा है कि ट्रंप के सलाहकार के तौर पर मेरा समय समाप्त हो गया है। एलन मस्क ने डिपार्मेंट आफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख की जिम्मेदारी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया है।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को डोनाल्ड ट्रंप सरकार का साथ छोड़ने वाले डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख एलन मस्क ने बुधवार की शाम ट्रंप सरकार के एक विधेयक की निंदा करते हुए इसे फिजूल खर्ची बनाने वाला बिल बताया था, जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने इस विधेयक को बड़ा सुंदर बताया था।Full View

Tags:    

Similar News