सरकार का दाढ़ी पर प्रतिबंध-सिख सैनिकों में टेंशन की लहर-अन्य भी चिंतित

धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखने वाले सैनिकों की सेवा पर अब संकट मंडराता दिखाई दे रहा है।

Update: 2025-10-04 05:16 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा विभाग ने नई ग्रूमिंग नीति के अंतर्गत सिख मुस्लिम और यहूदी जैसे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में व्यापक स्तर पर चिंता उत्पन्न कर दी है जारी किए गए मामू के अंतर्गत सैनिकों को मिलने वाली दाढ़ी रखने की छठ को लगभग समाप्त कर दिया गया है यह नीति 2010 से पहले के मानकों पर लौटने का आदेश देती है जिसमें दाढ़ी रखने की छूट की सामान्यत: परमिशन नहीं होगी।

अमेरिकी रक्षा विभाग यानी पेंटांगन की नई ग्रूमिंग नीति को लेकर रक्षा सचिव पीट हेगसेथ की ओर से हाल ही में जारी किए गए मोमो के अंतर्गत सैनिकों को मिलने वाली दाढ़ी रखने की छूट को लगभग समाप्त कर दिया गया है रक्षा विभाग के इस फैसले से धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखने वाले सैनिकों की सेवा पर अब संकट मंडराता दिखाई दे रहा है।

मरीन क्रॉप्स बेस क्वांटिको में पिछले महीने की 30 सितंबर को 800 से भी अधिक वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए हेगसेथ ने सुपरफिशियल व्यक्तिगत अभिव्यक्ति जैसे दाढी को समाप्त करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि हमारे पास नाॅर्डिक पगानों की सेना नहीं है। उनके भाषण के कुछ घंटे बाद कि पेंटागन की ओर से सभी सैन्य शाखों को निर्देश जारी कर दिया गया जिसमें धार्मिक छूट सहित अधिकांश दाढ़ी छूट को 60 दिनों के भीतर समाप्त करने का आदेश दिया गया है।

Tags:    

Similar News