प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के स्टूडेंट को मिले टैबलेट- बोले थैंक यू सरकार
टैबलेट पाकर खुश हुए छात्रों ने कहा कि थैंक यू सरकार।;
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्टूडेंट को आधुनिक शिक्षा और ज्ञान से रूबरू कराने के उद्देश्य से दिए जा रहे टैबलेट की योजना के अंतर्गत अल अक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के स्टूडेंट को टेबलेट वितरित किए गए। टैबलेट पाकर खुश हुए छात्रों ने कहा कि थैंक यू सरकार।
मंगलवार को शहर के लददावाला रामपुरी स्थित अल अक्सा इंटरनेशनल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में 38 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए भारतीय जनता पार्टी शामली के जिला महामंत्री पंकज राणा एवं मंत्री पीयूष सैनी ने संयुक्त रूप से चयनित स्टूडेंट को टेबलेट वितरित किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वार्ड नंबर 48 के सभासद शौकत अंसारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पंकज राणा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के हित में चलाई जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही साथ टैबलेट एवं मोबाइल का इस्तेमाल सही रूप से करने का छात्रों से आह्वान किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री पीयूष सैनी और सभासद शोकत अंसारी ने छात्रों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर संस्थान की चेयरमैन कौसर जहाँ व प्रधानाचार्य हकीकत अली ने सभी अतिथियो का स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर राजकुमार, अभिषेक, शुमाइला, कारिया, शारिक आदि लोग मौजूद रहे ।