सपा का पीडीए अपराधियों के संरक्षण का जरिया: डिप्टी CM
उस समय न तो पिछड़ों की चिंता थी, न दलितों की, न ही अति पिछड़ों की, केवल तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई।;
बहराइच। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए (पारिवारिक विकास एजेन्सी) फर्जी है और यह केवल अपराधियों व गुंडों के संरक्षण का माध्यम है।
सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनुपमा जायसवाल के आवास पर उनकी सास के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब सपा सरकार थी, तब इसका उदाहरण देखा जा चुका है। उस समय न तो पिछड़ों की चिंता थी, न दलितों की, न ही अति पिछड़ों की, केवल तुष्टिकरण की नीति अपनाई गई।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि वे एसी कमरों में बैठकर केवल सोशल मीडिया की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं है।
उप मुख्यमंत्री ने 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि उस समय समाजवादी पार्टी के माफिया और गुंडों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है, वैसे ही अखिलेश यादव और उनके गुंडे सत्ता सुख के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 में कमल लौटेगा, जैसा कि 2017 में हुआ था।
महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के संदर्भ में, मौर्य ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र में राजनीति समाप्त हो चुकी है। वे अपनी विरासत बचाने के लिए भाषा के नाम पर विवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है।