पहलगाम हमले के बाद आज विधानसभा का विशेष सत्र- केंद्र के समर्थन में..

28 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को अपनी मंजूरी दे दी थी।;

Update: 2025-04-28 04:25 GMT

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निर्दोष पर्यटकों के ऊपर आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद आज जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें आतंकी हमले की निंदा करने के साथ इस अटैक में अपनी जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सोमवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, इसमें आतंकी हमले की निंदा करने के साथ कायराना हमले में अपनी जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी।

विधानसभा के विशेष सत्र में हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के समर्थन में भी सर्वसम्मति एक प्रस्ताव पास किया जा सकता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के मुताबिक दहशतगर्दी के खिलाफ जम्मू कश्मीर विधानसभा का यह सत्र बेहद खास होगा।

उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए हमले के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से जम्मू कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया था, जिसे उपराज्यपाल ने स्वीकार करते हुए 28 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को अपनी मंजूरी दे दी थी।Full View

Tags:    

Similar News