बाजार में लगी आग में सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनी दुकानें हुई खाक

40 दुकान बाजार में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई ।;

Update: 2025-05-04 11:02 GMT

कानपुर। महानगर के 40 दुकान बाजार में लगी भयंकर आग की चपेट में आकर ट्रांसफार्मर के बराबर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई सात दुकान जलकर राख हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

रविवार को महानगर के किदवई नगर के 40 दुकान बाजार में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई ।

रविवार की तड़के तकरीबन 5:00 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग ने ट्रांसफार्मर की बराबर में सरकार की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई टटटर की सात दुकानें आग में जलकर खाक हो गई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की दो गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

उधर कानपुर के ही नवाबगंज में मकान के निचले हिस्से में स्थित टेडी बियर की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग में देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान मकान के भीतर मौजूद लोगों ने पड़ोसियों की छत के रास्ते बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई है।

इस हादसे में मकान में सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।Full View

Tags:    

Similar News