सरकारी व सार्वजनिक जमीन पर बने धार्मिक स्थल चिन्हित- बुलडोजर की तैयारी

अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।;

Update: 2025-04-30 09:43 GMT

महाराजगंज। जनपद के भीतर सरकारी एवं सार्वजनिक जमीन पर अवैध रूप से निर्मित किए गए धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर प्रशासन की ओर से अब इनके खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है। गांव में एक मदरसे को सील कर दिया गया है।

बुधवार को जिला अल्पसंख्यक विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नौतनवां तहसील के हरदी डाली गांव में स्थित दारुल उलूम अहलेसुन्नत गौसुल उलूम निजामी मदरसे को भारी पुलिस बल साथ लेकर सील कर दिया गया है।


बुधवार को अंजाम दी गई मदरसा सील करने की इस कार्यवाही से पहले प्रशासन निचलौल थाना क्षेत्र के गंडवा रामनगर एवं नौतनवां तहसील क्षेत्र के हरदी डाली में अवैध मदरसों, मस्जिदों तथा मजारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर चुका है।

जिला अल्पसंख्यक विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद में कुल 19 अवैध धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान चिन्हित किए गए हैं, इनमें नौतनवा तहसील में 11, फरेंदा तहसील में तीन और निचलौल तहसील में पांच स्थल मौजूद है।

प्रशासन की ओर से अब इन सभी अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News