पहलगाम हमले के बाद पाक से तनाव के बीच PM मोदी का रूस दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री को रूस के राष्ट्रपति के साथ विक्ट्री डे परेड में शामिल होना था।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बने तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रूस दौरे को स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री को रूस के राष्ट्रपति के साथ विक्ट्री डे परेड में शामिल होना था।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच आगामी 9 मई के अपने रूस दौरे को स्थगित करने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 मई को मास्को में होने वाली विक्ट्री डे परेड में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शामिल होने वाले थे।
बुधवार को रूसी राष्ट्रपति दफ्तर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 9 मई को होने वाला रूस दौरा स्थगित होने की पुष्टि की है।