राष्ट्रीय एकता दिवस पर PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर केवडिया में श्रद्धांजलि दी, कहा — ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ ही हमारा संकल्प है।
नई दिल्ली। गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव रखी थी। उनके योगदान के कारण ही आज भारत एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
मोदी ने कहा, “31 अक्टूबर का यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। सरदार साहब ने जिस ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना देखा था, उसे साकार करने का दायित्व हर नागरिक का है।”
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। केवडिया में देशभर से आए हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
ज्ञात हो कि 2014 से हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि देश के लोगों में एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त किया जा सके।