कनाडा पहुंचे पीएम मोदी- खालिस्तान समर्थक एवं विरोधी आमने सामने

कनाडा सरकार का इन खालिस्तान समर्थकों को पर्दे के पीछे से समर्थन है।;

Update: 2025-06-17 09:16 GMT

नई दिल्ली। g7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां खालिस्तान समर्थकों ने विरोध किया, वहीं भारत समर्थक लोगों ने सड़क पर निकल कर उनके विरोध में नारेबाजी की।

मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा पहुंचने पर दो तरह की तस्वीरें सामने आई है।


एक तरफ जहां खालिस्तान समर्थक लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और नीले एवं पीले खालिस्तानी झंडे लहरा कर भारत को दो टुकड़ों में बांटो जैसे नारे लगाए, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में भारत समर्थक लोगों ने सड़क पर निकल कर खालिस्तानी लोगों का विरोध किया।

प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी हाथ में लिए पोस्टर पर प्रधानमंत्री मोदी की हथकड़ी पहने फोटो के अलावा जेल की सलाखों के पीछे की फोटो दिखाई थी।

खालिस्तानियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनके विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वापसी तक चलते रहने की संभावना है।

दूसरी तरफ जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खालिस्तान समर्थक लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है, उससे जाहिर हो रहा है कि या तो कनाडा सरकार खालिस्तान समर्थको के आगे बौना साबित हो रही है अथवा कनाडा सरकार का इन खालिस्तान समर्थकों को पर्दे के पीछे से समर्थन है।Full View

Tags:    

Similar News