ओवैसी ने पाकिस्तान को बताया कुत्ते की दुम- बोले दुआ करें अल्लाह उसकी..
इस बार पाकिस्तान की तुलना कुत्ते और उसकी दुम से कर दी है।;
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना कुत्ते और उसकी दुम से करते हुए लोगों से कहा है कि वह उसके लिए दुआ करें कि अल्लाह पाकिस्तान की दुम को सीधा कर दे।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अपने गुस्से का इजहार करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार पाकिस्तान की तुलना कुत्ते और उसकी दुम से कर दी है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने लोगों से दुआ करने को कहा है कि अल्लाह पाकिस्तान की दुम को सीधा कर दे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे सफलता के मुकाम तक पहुंचाने वाले भारतीय सैनिकों के शौर्य की भी तारीफ की है।
असदुद्दीन ओवैसी में कहा है कि पाकिस्तान सुधरने वाला देश नहीं है। आप दुआ करो कि अल्लाह इसकी दुम को सीधा कर दे, अन्यथा फिर वक्त आएगा तो उनको और सीधा करना पड़ेगा।