ऑपरेशन सिंदूर- बोले मुख्यमंत्री योगी- जय हिंद और जय हिंद की सेना
एयर स्ट्राइक को लेकर एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।;
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए रिएक्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लिखा है कि जय हिंद और जय हिंद की सेना।
बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान की मुख्य भूमि पर एयर स्ट्राइक के माध्यम से वहां पर संचालित किये जा रहे नो आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में संचालित किये जा रहे आतंकी ठिकानों के खिलाफ नौ स्थानों पर मिसाइल से अटैक कर बड़ी कार्यवाही की है।
हमले में अभी तक सैकड़ों लोगों के मरने और आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। इस कार्यवाही के बाद पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी खुशी का माहौल है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने रिएक्शन में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ जय हिंद और जय हिंद की सेना लिखा है।