ऑपरेशन सिंदूर- UP के दो शहरों में ड्रोन उड़ाने पर रोक- लखनऊ में चार..

लखनऊ में चंडीगढ़ और किशनगढ़ की चार उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है।;

Update: 2025-05-10 10:49 GMT

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाही को लेकर शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए राज्य के दो शहरों में ड्रोन उड़ने पर रोक लगा दी गई है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत झांसी और गाजियाबाद में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है।


प्रदेश के प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करते हुए मंदिरों तथा संवेदनशील स्थानों के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है।

लखनऊ में चंडीगढ़ और किशनगढ़ की चार उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News