शराबबंदी कानून पर नीतीश सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति- रत्नेश
राज्य सरकार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।;
पटना, बिहार के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने आज कहा कि शराबबंदी कानून पर नीतीश सरकार ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
श्री सदा ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाला चाहे जो भी हो, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की नीति इस विषय पर पूर्णतः ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की है और कानून सभी के लिए समान रूप से लागू है।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वृद्धि हो या आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, इससे ग्रामीण इलाकों में उत्साह और खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और कार्ययोजना को देश के कई अन्य राज्यों ने भी सराहा और अपनाया है। ऐसे में विपक्ष द्वारा ‘नकल’ का लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन है।