LLB छात्रों पर लाठी चार्ज-CM की नाराजगी पर नपे CO व कोतवाल
मुख्यमंत्री ने लाठी चार्ज के मामले को लेकर शाम तक पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
लखनऊ। बाराबंकी में एलएलबी के स्टूडेंट्स पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने पर मुख्यमंत्री की ओर से जताई गई कड़ी नाराजगी के बाद कार्यवाही की गाज गिराते हुए सीओ, कोतवाल और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने लाठी चार्ज के मामले को लेकर शाम तक पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के एलएलबी छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस की इस कार्यवाही पर गहरी नाराजगी जताई है।
सीओ सिटी हर्षित चौहान को हटाने का निर्देश देते हुए अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। लाठी चार्ज की घटना की जांच अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।
एलएलबी के स्टूडेंट पर किए गए लाठी चार्ज की घटना को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से जताई गई गहरी नाराजगी के बाद पुलिस विभाग ने कार्यवाही की गाज गिराते हुए शहर कोतवाल आरके राणा और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी को पुलिस दफ्तर से संबद्ध किया गया है। लाठी चार्ज में घायल हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल में इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है।
मंडल आयुक्त अयोध्या को रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए गए हैं, मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर आज शाम तक रिपोर्ट मांगी है।