सरकार पर लक्ष्मी हुई मेहरबान- दिवाली पर 600 करोड़ की दारू..

पियक्कड़ 600 करोड़ की शराब घातक गए हैं जो पिछले साल से 15 प्रतिशत ज्यादा है।

Update: 2025-10-24 08:43 GMT

नई दिल्ली। दीपावली के पांच दिवसीय पर्व की श्रृंखला दिल्ली सरकार की पौ-बारह कर गई है। दीपावली के मौके पर राजधानी के पियक्कड़ 600 करोड़ की शराब घातक गए हैं जो पिछले साल से 15 प्रतिशत ज्यादा है।

राजधानी की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार को दीपावली के दौरान लक्ष्मी की पूरी मेहरबानी हासिल हुई है। दीपावली के दौरान राज्य में खुली दारू की सरकारी दुकानों से तकरीबन 600 करोड़ रुपए का राजस्व शराब की बिक्री से हाथ लगा है जो पिछले साल से 15% ज्यादा है।

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के अनुसार वर्ष 2025 में अप्रैल महीने से लेकर सितंबर तक आबकारी राजस्व 4192 करोड रुपए रहा है जो पिछले साल की इसी अवधि से 12 फ़ीसदी अधिक है।

राजधानी दिल्ली में 700 से अधिक दारू की सरकारी दुकानें है, जहां से सरकार को शराब की बिक्री से 600 करोड रुपए का राजस्व हासिल हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News