SCO में भारत की बड़ी जीत- पाक PM के समक्ष पहलगाम हमले की निंदा
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी मंच पर मौजूद थे।
नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन की समिट में उस समय भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है, जब साझा घोषणा पत्र में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई है। आमतौर पर भारत के मामलों को लेकर अपनी टांग अड़ाने वाला चीन भी इस मामले पर अपना मौन समर्थन करता नजर आया है।
सोमवार को चीन में शंघाई सहयोग संगठन समिट के दूसरे दिन भारत को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एससीओ के घोषणा पत्र में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है।
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी मंच पर मौजूद थे। आतंकवाद की निंदा को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस हमले के अपराधियों आयोजको एवं उन्हें समर्थन देने वालों को सजा दिलाना जरूरी है।
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि जून महीने में हुई रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान शंघाई सहयोग संगठन के घोषणा पत्र में पहलगाम हमले का कहीं भी जिक्र तक नहीं था, इसे लेकर भारत ने नाराजगी जताई थी और इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।