भारतीय सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम- गहलोत

गहलोत ने शुक्रवार सुबह अपने बयान में यह बात कही।;

Update: 2025-05-09 03:57 GMT

जयपुर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय सेना को हर तरह की परिस्थितियों से निपटने में सक्षम बताते हुए कहा है कि राजस्थान की सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

गहलोत ने शुक्रवार सुबह अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा "मेरा सभी प्रदेशवासियों से आग्रह है कि बिल्कुल न घबराए, धैर्य के साथ सतर्क और सावधान रहें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। "

उन्होंने कहा कि सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव दें, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पक्ष-विपक्ष एक हैं एवं पूरा देश सेना और सरकार के साथ है। भारत पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुका है और अब भी हमारी एकता और सेना के शौर्य से हमारी जीत निश्चित है।"

Tags:    

Similar News