मानवाधिकार आयोग ने व्यक्ति की मौत मामले मे महाराष्ट्र सरकार को किया तलब

साथ-साथ पीड़ित के निकटतम संबंधी को दिये गये मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण भी तलब किया है।;

Update: 2025-08-08 15:30 GMT

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ सिटी टाउनशिप के पास

एक खाई में पुणे नगर निगम से संबंधित जल निकासी कार्य करते समय मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मौत और तीन

अन्य के घायल होने की खबर पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने इस रिपोर्ट में घायल व्यक्तियों की स्वास्थ्य स्थिति और पीड़ित के परिजनों को दिये गये मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण भी मांगा है। जानकारी के अनुसार यह घटना चार जुलाई को हुई थी।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट सही है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है। इसलिए, आयोग ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में घायल व्यक्तियों की स्वास्थ्य स्थिति के साथ-साथ पीड़ित के निकटतम संबंधी को दिये गये मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण भी तलब किया है।

पांच अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्य जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी की नदी सुधार परियोजना का हिस्सा था, जिसमें क्षेत्र में नये सीवेज उपचार संयंत्र और जल निकासी लाइनें बनाना शामिल है।

Tags:    

Similar News