सरकार ने ओएसएसएससी मुख्य परीक्षा की रद्द
उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मुख्य परीक्षा रद्द कर दी है।;
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) की ओर से विभिन्न पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कदाचार और पेपर लीक के बाद उड़ीसा उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मुख्य परीक्षा रद्द कर दी है।
आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ओएसएसएससी की ओर से एक अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली राजस्व निरीक्षक, एकीकृत बाल विकास योजना पर्यवेक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और अमीन एवं सांख्यिकीय क्षेत्र सर्वेक्षक (एसएफएस) के पदों के लिए मुख्य परीक्षा रद्द कर दी गयी है।
पिछले साल 20 सितंबर से आठ अक्टूबर तक आयोजित ओएसएसएससी की प्रारंभिक परीक्षा में कथित परीक्षा कदाचार और पेपर लीक के बाद उम्मीदवारों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही परीक्षा के संचालन में पारदर्शिता की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।