मुख्तार के करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष पर सरकार का एक्शन- 24 करोड़ की..

गाजीपुर जिला अधिकारी को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए भेजा गया था।

Update: 2025-09-28 11:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी के करीबी एवं IS-191 गैंग के सक्रिय सदस्य एवं बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी की मुश्किलों में इजाफा करते हुए पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर उसकी तकरीबन 24 करोड रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क कर लिया है। मुख्तार अंसारी के करीबी पर की गई इस बड़ी कार्यवाही से अब अन्य गुर्गों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक देहात अतुल सोनकर ने बताया है कि प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद ने बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अंसारी की अवैध संपत्तियों को लेकर 12 सितंबर को एक रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा की संस्तुति के बाद गाजीपुर जिला अधिकारी को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के लिए भेजा गया था।

इसके बाद डीएम ने आदेश जारी कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए, जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फोर्स की मौजूदगी के बीच रियाज की अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक़ अवैध कमाई से खरीदी गई रियाज अंसारी की संपत्तियों को गैंग के नेटवर्क को मजबूत करने और आर्थिक लाभ के लिए उपयोग किया जा रहा था।

सरकार की इस कार्रवाई से अब इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोगों का कहना है की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति पर सरकार की ओर से कार्यवाही किए जाने से अब गैंग के अन्य सदस्यों के हौसले पस्त होंगे और अपराधियों को भी इससे कड़ा संदेश जाएगा।

Tags:    

Similar News