पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद का सरकार पर प्रहार- बोले करोड़ों युवा.....

आश्वासन और प्रचार के बल पर युवाओं को रोजगार देने की योजना बना रही है।;

Update: 2025-06-16 09:26 GMT

हरदोई। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश के करोड़ों युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन रोजगार सृजन के प्रति गंभीर नहीं रहने वाली सरकार केवल मार्केटिंग पर ध्यान दे रही है।

अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्तियां लगभग ठप कर दी है। इत्तेफाक से जब कभी कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू भी होती है तो उसमें भारी भ्रष्टाचार और धांधली किए जाने के मामले सामने आते हैं।

उन्होंने दावा किया है कि सरकार जानबूझकर इन भर्ती प्रक्रिया को सालों तक लटकाए रहती है, जिससे युवाओं को सिर्फ आश्वासन और इंतजार की स्थिति में रखा जाए।

पूर्व मंत्री ने हाल ही में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें लखनऊ जाते समय रास्ते में ऐसे हजारों युवा मिले जो भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

जब मैं उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार केवल आश्वासन और प्रचार के बल पर युवाओं को रोजगार देने की योजना बना रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जब कोई भर्ती प्रक्रिया पूरी होती है तो सरकार उसे इस तरह से प्रचारित करती है मानो सरकार ने कोई बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली हो।Full View

Tags:    

Similar News