शराब नीति मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए पूर्व CM पूर्व....

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर सुनवाई की गई।;

Update: 2025-05-14 08:02 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की शराब नीति के मामले में आज हुई सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सम्मुख पेश हुए।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर सुनवाई की गई।

इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया एवं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह तथा बीआरएस नेता कविता की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।

मामले की अगली सुनवाई अब अगले महीने की 16 जुलाई को की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की शराब नीति से जुड़ा यह चर्चित मामला राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जोर-जोर के साथ उठाया गया था, जिसके चलते शराब नीति एवं अन्य मामलों को उठाए जाने से राज्य की आतिशी मर्लेना सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी।Full View

Tags:    

Similar News