वक्फ बिल के विरोध पर एफआईआर- दो आरोपी अरेस्ट कर भेजे जेल

पुलिस अब अन्य आरोपियों की तेजी के साथ तलाश कर रही है।;

Update: 2025-05-04 06:12 GMT

कानपुर। केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए वक्फ संशोधन बिल 2025 का विरोध करने के मामले में दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तेजी के साथ तलाश कर रही है।

दरअसल कानपुर के चकेरी सनिगवां स्थित डबल कॉलोनी में बीते दिनों वक्त संशोधन बिल के विरोध में लाइट बंद कर विरोध जताने के मामले को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था।

इस दौरान मौके पर जमकर हुए हंगामे के बाद एक पक्ष की ओर से चकेरी थाने में पांच नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने अब इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल यात्रा के लिए रवाना किया है।

उल्लेखनीय कि पिछले महीने की 30 अप्रैल की रात को एक समुदाय द्वारा सनिगवां डबल कॉलोनी में लाइट बंद कर वक्फ बिल का विरोध किया जा रहा था, दूसरे समुदाय के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।

सड़क पर जमा हुई दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया था। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया था। दूसरे दिन इलाके के रहने वाले संजू ने थाने में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।Full View

Tags:    

Similar News