नोबेल को बेताब ट्रंप के पहुंचते ही एस्केलेटर खराब- टेलीप्रॉम्प्टर बंद

रूसी राजदूत इस सारे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

Update: 2025-09-24 05:07 GMT

नई दिल्ली। यूएन महासभा को संबोधित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचते ही अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। भाषण देने के जब वह यूएन हाल में जा रहे थे तो उसी समय एस्केलेटर बंद हो गया, इसके बाद जब उन्होंने भाषण शुरू किया तो टेलीप्रॉम्प्टर भी दगा दे गया, रूसी राजदूत इस सारे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब मंगलवार को यूएन महासभा को संबोधित किया तो इस दौरान कई ऐसे रोचक वाकया हुए जिन्हें देखकर शायद खुद ट्रंप भी अचंभित रह गए होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहला वाकिया तो यह हुआ कि जब वह भाषण देने के लिए उन हाल में जा रहे थे तभी एस्केलेटर ने काम करना बंद कर दिया, एस्केलेटर के बंद होते ही मौके पर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई।

जैसे तैसे यूएन हाल के भीतर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की तो टेलीप्रॉम्प्टर भी दगा देते हुए खराब हो गया।

यूएन महासभा में अपने भाषण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर का की पोडियम तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक रुक गया था और मेरे भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया था। इन टेक्निकल खामियों ने मेरे भाषण को इंटरेस्टिंग बना दिया, यूएन के उपकरण थोड़े पुराने हो गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कई युद्ध रुकवाने के दावों की तरह यह भी कहा कि मेरा भाषण बहुत अच्छा रहा और इसे लोगों से खूब सराहना मिली, एनर्जी और अवैध प्रवासी जैसे मुद्दे इस दौरान चर्चा का हिस्सा रहे।

उन्होंने कहा कि यूएन इन मुद्दों को उठाने के लिए सबसे सही जगह थी।Full View

Tags:    

Similar News