डिप्टी CM का एक्स अकाउंट हैक-पोस्ट किया पाकिस्तान एवं तुर्किये के झंडे
अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्किये के झंडों की तस्वीर और लाइव स्ट्रीमिंग में पोस्ट की।
मुंबई। साइबर बदमाश ने महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर का एक्स अकाउंट हैक करने के बाद उस पर पाकिस्तान और तुर्किये के झंडे पोस्ट कर दिए। घटना के तकरीबन 40 मिनट बाद साइबर पुलिस डिप्टी चीफ मिनिस्टर के हैक हुए अकाउंट को वापस लेने में कामयाब हो सकी है।
रविवार को महाराष्ट्र की डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर्स ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्किये के झंडों की तस्वीर और लाइव स्ट्रीमिंग में पोस्ट की।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर का अकाउंट होने की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई, अधिकारियों ने इस मामले से जब साइबर पुलिस को अवगत कराया तो वह डिप्टी चीफ मिनिस्टर के अकाउंट को वापस पाने के प्रयासों में जुट गई।
तकरीबन 30 से 45 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस डिप्टी चीफ मिनिस्टर का अकाउंट वापस पाने में कामयाब हुई है।