मंत्री कपिल के निमंत्रण पर प्रदर्शनी में पहुंचे CM योगी- बोले...

इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

Update: 2025-07-15 15:33 GMT

लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह व प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।


कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस भव्य रूप से मना रहा है , इस अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। यह कार्यक्रम युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेगा, स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगा, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बेरोजगारी दर को कम करेगा, व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा।

यह युवाओं को उद्यमिता कौशल सिखाता है और उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। युवा शक्ति को हुनर से जोड़ने, उन्हें स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने तथा"कौशलयुक्त भारत - सक्षम भारत" के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में 12, 13 या 14 जुलाई को (जनपद की सुविधा अनुसार) रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे हैं , जिसमें स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया जा रहा है।

कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कौशल विकास को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे तकनीकी ज्ञान, उद्यमिता और नवाचार के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।

कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी, मुख्य सचिव मनोज सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव डॉ० हरिओम जी सहित शासन, प्रशासन, उद्योग जगत से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमीगण, प्रशिक्षक तथा

बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल युवाओं के कौशल को पहचान देने का एक माध्यम बनेगा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से परिपूर्ण भविष्य की दिशा में प्रेरित करने वाला भी सिद्ध होगा।

Tags:    

Similar News