पाक हितों के लिए चिंतित महबूबा को सीएम उमर ने सुनाई खरी खरी- उधेडी..
इतना तय है कि किसी अनुचित संधि का विरोध करना कहीं से भी युद्धोन्माद नहीं है।;
श्रीनगर। पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि के स्थाई रूप से निरस्त करने के बाद तुलबुल परियोजना को फिर से शुरू करने की बात कहने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को युद्धोंन्मादी बताने वाली महबूबा को अब मुख्यमंत्री ने खरी खरी सुनाई है।
शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और पाकिस्तान में बैठे लोगों को खुश करने के लिए सच्चाई से मुंह मोड़ने का काम कर रही है।
उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती पर पलटवार करते हुए सिंधु जल संधि को जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ किया गया सबसे बड़ा विश्वास घात बताया। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से ही इस संधि का विरोध किया है और लगातार ऐसा करना जारी भी रखूंगा। इतना तय है कि किसी अनुचित संधि का विरोध करना कहीं से भी युद्धोन्माद नहीं है।
सोशल मीडिया पर महबूबा मुफ्ती के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा है वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता पाने और सीमा पार बैठे लोगों को खुश करने की अपनी अंधी लालसा के लिए सच्चाई से मुंह मोड़ कर रखते हैं।
आप यह स्वीकार करने से इंकार करती है कि सिंधु जल संधि में सबसे बड़ा घाटा जम्मू कश्मीर के लोगों का ही है? जबकि मैं हमेशा से इसका विरोध करता रहा हूं।