पूर्ण राज्य की मांग को लेकर बवाल-छात्रों का प्रदर्शन-फूंका BJP दफ्तर
पुलिस पर पत्थर बाजी करने के साथ छात्रों ने सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी।
लेह। केंद्र सरकार की ओर से केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे स्टूडेंट की पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी दफ्तर को स्टूडेंट्स ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर पत्थर बाजी करने के साथ छात्रों ने सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी।
बुधवार को लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर छात्रों का एक बड़ा हुजूम सड़कों पर उतर पड़ा। प्रदर्शन कर रहे यह स्टूडेंट सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदर्शनकारियों ने इसके विरोध में आज बंद बुलाया था। वांगचुक के समर्थन में आज जिस समय स्टूडेंट द्वारा रैली निकाली जा रही थी तो उनकी पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प हो गई। इसके बाद हिंसक हुए छात्रों ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर पत्थर बाजी करने वाले स्टूडेंट्स ने सीआरपीएफ की गाड़ी को आग लगा दी जो बीच सड़क धूं धूं करके जलने लगी।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं के उग्र हो जाने के बाद पुलिस में आंसू गैस के गोले छोड़े और स्टूडेंट पर लाठी चार्ज किया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के साथ प्रस्तावित वार्ता को जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर किया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि लेह अपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रतिनिधियों एवं सरकार के बीच आगामी 6 अक्टूबर को वार्ता होना प्रस्तावित है।
प्रदर्शनकारियों की डिमांड है कि यह वार्ता जल्द कराई जाए और इस दौरान ठोस फैसले लिए जाएं।
हालात को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल की जा सके।