आखिर शहबाज ने मान ही लिया- नूरखान एयरबेस पर हुआ था हमला
जनरल आसिम मुनीर ने सेफ लाइन पर फोन करके प्रधानमंत्री को दी थी।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार अपने नूरखान एयरबेस पर भारत द्वारा हमला किए जाने की बात कबूल कर ही ली है। हमला होने की जानकारी सेना के जनरल आसिम मुनीर ने सेफ लाइन पर फोन करके प्रधानमंत्री को दी थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश के नूरखान एयरबेस पर भारतीय हमले की बात कबूल करते हुए कहा है कि 10 मई की रात तकरीबन 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने सैफ लाइन पर फोन करके उन्हें बताया था कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने देश के नूर खान एयरबेस के अलावा कुछ अन्य इलाकों को भी अपना निशाना बनाया है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देश की तकनीक और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर देश को बचाया। इस दौरान चीन से मिले जेट्स का भी पाकिस्तान सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया।
उधर भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि 9 एवं 10 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाश तीर ने नाकाम किया था।
यह आकाश तीर पूरी तरह से स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है जो भारत की तीनों सेनाओं के पास मौजूद है।