नोटिस जारी होते ही मस्जिद पर बजाना शुरू किया हथोड़ा- सरकारी...
अवैध निर्माण वाले हिस्से को खुद ही हथोड़ा बजाकर ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।;
बहराइच। प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को लेकर की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत जारी किए गए नोटिस के मिलते ही गांव समाज की जमीन पर बनी मस्जिद पर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने हथोड़ा बजाना शुरू कर दिया है।
बृहस्पतिवार को बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे मिहीपुरवा थाना क्षेत्र में हसुलिया गांव में ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 69 पर बनी मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू किया गया है।
प्रशासन की ओर से मस्जिद कमेटी को धारा 67 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया था। नोटिस प्राप्त होते ही कमेटी से जुड़े लोगों ने गांव वालों के साथ मिलकर अब मस्जिद के अवैध निर्माण वाले हिस्से को खुद ही हथोड़ा बजाकर ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।
मोतीपुर के उप जिलाधिकारी के अनुसार ध्वस्त किये जा रहे धर्म स्थल का कुछ हिस्सा नवीन परती जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस के बाद गांव वालों ने सहयोगपूर्ण रवैया दिखाते हुए अपनी इच्छा से अब किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है।