तीन राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति-अब हरियाणा के गवर्नर होंगे..
प्रोफेसर असीम कुमार घोष अब हरियाणा के नए गवर्नर होंगे।
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ-साथ देश के दो अन्य राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। प्रोफेसर असीम कुमार घोष अब हरियाणा के नए गवर्नर होंगे।
सोमवार को श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।
राष्ट्रपति की ओर से उनके स्थान पर अब कविंदर गुप्ता की लद्दाख के नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में नियुक्ति की गई है। लद्दाख के नए राज्यपाल बनाए गए कविंद्र गुप्ता जम्मू कश्मीर के सीनियर बीजेपी नेता है और राज्य में महबूबा मुफ्ती की सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
इनके अलावा राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा और पुशपति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया गवर्नर नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति भवन की ओर जारी की गई सूचना के मुताबिक नए राज्यपालों की यह नियुक्तियां इन सभी के कार्यभार संभालने की तिथि से ही प्रभावी होंगी।