गुरु गोरखनाथ की पूजा कर सीएम योगी ने मोर को खिलाया केला और....
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से मोर को केला भी खिलाया।;
गोरखपुर। श्री गोगा नवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की और राष्ट्रीय पक्षी मोर को केला खिलाया। इस दौरान सीएम ने गौशाला में पहुंचकर गौ सेवा भी की।
रविवार को गोरखपुर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गोगा नवमी के मौके पर सवेरे के समय गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला के पास विचरण करते हुए टहल रहे मोर को अपने पास बुलाया और वहीं बैठकर उन्हें केला खिलाने लगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ से मोर को केला भी खिलाया।
इसके बाद गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखते ही वहां गाय और बछड़ा उनके पास आ गए, दोनों को मुख्यमंत्री ने गुड और चना खिलाया।