खून खराबे, प्रदर्शन व मौतों के बाद झुकी सरकार-हटाया सोशल मीडिया से बैन

ओली सरकार ने आखिरकार सोशल मीडिया साइटों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

Update: 2025-09-09 04:34 GMT

काठमांडू। सड़क पर निकली हजारों युवाओं की भारी भीड़ के हिंसक विरोध प्रदर्शन और इस दौरान हुई कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद बैक फुट पर आई ओली सरकार ने आखिरकार सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान कर ही दिया है। नेपाल के सूचना प्रसारण मंत्री की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के फैसले को वापस ले लिया गया है।

मंगलवार को पड़ोसी देश नेपाल में हजारों युवाओं के सड़क पर उतरकर बीते दिन किये गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद बैकफुट पर आई नेपाल की ओली सरकार ने आखिरकार सोशल मीडिया साइटों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है।

सोशल मीडिया साइटों पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायल हुए तकरीबन 300 लोगों का विभिन्न हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है।

मंगलवार को नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने घोषणा की है कि सरकार ने कैबिनेट की एक इमरजेंसी बैठक के बाद सोशल मीडिया साइटों पर लगे प्रतिबंध के फैसले को वापस ले लिया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा है कि मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को काठमांडू के मध्य संसद के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने वाले जेन जी समूह की डिमांड के मुताबिक सोशल मीडिया साइटों को फिर से शुरु करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है की तीन दिन पहले ही नेपाल के प्रधानमंत्री ओली सरकार ने देश के भीतर फेसबुक और एक सम टी 26 सोशल मीडिया साइटों को यह कहते हुए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था कि यह साइटें देश में अपना पंजीकरण नहीं कर पाई है।Full View

Tags:    

Similar News