दिलफेंक अरशद को महिलाओं ने बाल पकड़ कर कूटा- कर रहा था छेड़छाड़

मौके पर जमा हुई भीड़ ने भी लात घूंसे बरसाते हुए अपने हाथों की खुजली को शांत किया।

Update: 2025-09-12 12:26 GMT

मेरठ। पूरी तरह से मजनू का जुड़वा भाई बनकर आती-जाती महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को युवतियों ने बाल पकड़कर सरेआम सड़क पर कूटा। इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ ने भी लात घूंसे बरसाते हुए अपने हाथों की खुजली को शांत किया।

मेट्रो सिटी मेरठ के लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा में उस समय बाद हंगामा खड़ा हो गया, जब बाजार में खरीदारी करने के लिए आई युवतियों ने अश्लील टिप्पणी कर रहे एक युवक को दबोच कर उसकी कुटाई शुरू कर दी।

बाजार में फूलों की दुकान के पास खड़ा युवक बाजार में सामान लेने आई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके ऊपर अश्लील फब्तियां कस रहा था। युवक की इस हरकत को देखकर काफी देर तक चुप रही लड़कियों ने धैर्य के जवाब देने पर उसे दबोच कर कूटना शुरू कर दिया।


इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने भी बाल पकड़कर मजनू बने युवक की अच्छी खासी ठुकाई की। युवक छोड़ने की बात कहता रहा लेकिन पब्लिक मरम्मत कर उसकी ओवरहालिंग करती रही।

इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लाल कुर्ती थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया, जिसकी पहचान अरशद के रूप में की गई है।

थाना लाल कुर्ती प्रभारी योगेश चौहान ने बताया है कि वीडियो सामने आने और लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News