चलती बाइक में ब्लास्ट- युवक के पैरों के उड़े चिथड़े-मोटरसाइकिल खाक

चलती बाइक में ब्लास्ट- युवक के पैरों के उड़े चिथड़े-मोटरसाइकिल खाक ,सड़क पर जा रही बाइक में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर बाइक चला रहे युवक के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए।

Update: 2025-12-28 11:36 GMT

सीहोर। सड़क पर जा रही बाइक में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर बाइक चला रहे युवक के दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।रविवार की सवेरे सीहोर के इछावर- आष्टा रोड पर रामनगर के पास हुई दिल दहलाने वाली घटना में कुएं में ब्लास्टिंग का काम करने वाला 30 वर्षीय जमली निवासी सुखराम बरेला बाइक पर सवार होकर भारी मात्रा में डेटोनेटर अपने साथ लेकर रामनगर जा रहा था।

रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुंचते ही उसकी बाइक में जोरदार ब्लास्ट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि बाइक चला रहे सुखराम के शरीर का कमर के नीचे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसकी बाइक के भी चिथड़े उड़ गए और उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस की जांच में घटना स्थल के आसपास कोई भी संदिग्ध या संवेदनशील वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News