चौराहे पर चाचा का भतीजे पर हमला- डेयरी कारोबारी पर चलाई गोली

चाचा ने चौराहे पर रोक कर भतीजे पर हमला कर दिया।

Update: 2025-09-12 11:31 GMT

चांदपुर। चाचा ने चौराहे पर रोक कर भतीजे पर हमला कर दिया। डेयरी दुकानदार पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घायल हुए दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव खेड़की में रहने वाला डेयरी दुकानदार मोहम्मद शाद बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 10:00 बजे अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था।

इस दौरान चौराहे पर मिले चाचा गुमशाद ने गांव के मोहम्मद साजिद की दुकान पर शाद को रोका, इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज हुई। इस दौरान गुमशाद ने तमंचे से डेयरी कारोबारी पर गोली चला दी जो शाद के दाहिने पैर में जाकर लगी।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन गोली लगने से घायल हुए शाद को उठाकर थाने ले गए जहां से उसे पीएचसी पर भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

इस मामले को लेकर सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने बताया है कि गांव के ही चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी, घायल हुए युवक की हालत फिलहाल स्थित है, पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी गुमशाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News