बस में चढ़ रहे TVS शोरूम मालिक का गोलियों से भूनकर मर्डर
अस्पताल ले जायें गए शोरूम मालिक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अलीगढ़। अपने पिता और चचेरे भाई के साथ गांव जाने के लिए बस में सवार हो रहे टीवीएस शोरूम मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने बाइक शोरूम मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जायें गए शोरूम मालिक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हाथरस जनपद सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव कचोरा के रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता बीती रात अपने पिता नीरज गुप्ता चचेरे भाई जीतू के साथ गांव जाने के लिए अलीगढ़ में टीवीएस बाइक का शोरूम बंद करने के बाद निकले थे, खैर से चलकर वह रात तकरीबन 9:30 बजे जब खेरेश्वर मंदिर चौराहे पर पहुंचे तो वह यहां से हाथरस की बस में सवार होने लगे।
पिता नीरज और चचेरा भाई जीतू तो बस में चढ़ गए लेकिन जब अभिषेक गुप्ता बस में चल रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पीछे से उनके ऊपर गोलियां बरसा दी। कई गोलियां लगने से अभिषेक जमीन पर गिर गए। गोलियों की आवाज सुनते ही बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई और पैसेंजर सीट के नीचे छिपने के अलावा इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए अभिषेक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मर्द घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को मोर्चरी में रखने के दौरान जमकर हंगामा किया। अभिषेक गुप्ता के पिता ने आरोप लगाया है कि महामंडलेश्वर और उनके पति ने बेटे की हत्या कराई है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पहले इन दोनों की संगत में रहता था, किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया था।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए, जिससे अभिषेक पर गोलियां बरसाकर उसका मर्डर करके भागे बदमाशों की पहचान की जा सके।