500 रुपए के लिए बाप ने दुपट्टे से गला घोंटकर कर दिया बेटी का मर्डर

जब नहर में शव ऊपर तैरता मिला तो मामले का खुलासा हुआ।

Update: 2025-09-27 09:30 GMT

बुलंदशहर। जेब से ₹500 निकलने को लेकर निर्दयी बाप ने पहले तो दुपट्टे से बेटी का गला घोंटा और फिर नहर में जाकर उसकी लाश को फेंक आया। घर आकर पत्नी से बोल कि बेटी को रिश्तेदारी में छोड़कर आया हूं। जब नहर में शव ऊपर तैरता मिला तो मामले का खुलासा हुआ।

अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के बिचोली गांव में रहने वाले 41 वर्षीय अजय शर्मा की जेब से₹500 गायब हो गए थे। पत्नी से की गई पूछताछ में पता चला कि 14 वर्षीय बेटी सोनम उसकी जेब से ₹500 निकाल कर ले गई होगी?


इस बात से नाराज हुआ पिता दनदनाता हुआ सीधा स्कूल पहुंचा और वहां से सोनम को अपने साथ लेकर आ गया। रास्ते में बाप ने बेटी का उसके दुपट्टे से गला घोंटा और गांव से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर नहर में फेंक कर आ गया। घर आकर पत्नी से कहा कि वह सोनम को रिश्तेदारी में छोड़कर आया है।

बीते दिन की अपराह्न जब नहर में फेंकी गई सोनम की लाश पानी के ऊपर तैरती हुई मिली तो मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान कराई ।

पता चलने पर सोनम के पिता को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह बार-बार अपना बयान बदलता रहा, शक होने पर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।Full View

Tags:    

Similar News