हिस्ट्रीशीटर का मर्डर- ईंटों से पीट पीटकर बेरहमी से किया काम तमाम
सिकंदर अपने 6-7 साथियों को लेकर दोबारा से पहुंचा और उसने साजन पर हमला बोल दिया।
प्रयागराज। कुख्यात 35 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी के साथ ईटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। अमिताभ बच्चन चौराहे के पास हुई घटना के बाद से इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है।
संगम नगरी प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर साजन की बेरहमी के साथ ईटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है, परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले सिकंदर और उसके साथियों से साजन का शुक्रवार को तकरीबन आधी रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर मारपीट हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचकर बीच बचाव कराने से मामला शांत हो गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद की सिकंदर अपने 6-7 साथियों को लेकर दोबारा से पहुंचा और उसने साजन पर हमला बोल दिया।
आरोप है कि इस दौरान साजन के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए गए जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमिताभ बच्चन चौराहे के पास हुई घटना के बाद इलाके में बने तनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है।