जोगियान कब्रिस्तान में तोड़ी मजार- घटना को लेकर हंगामा- बोले विधायक..
यह घटना कैसे हुई? इसकी जांच के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।
मेरठ। जनपद के फलावदा में जोगियान कब्रिस्तान में स्थित मजारों को तोड़ दिए जाने से हंगामा खड़ा हो गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ में शामिल लोगों का कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए यह कुत्सित काम किया गया है। घटना को लेकर सपा विधायक ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की डिमांड की है।
शुक्रवार को जनपद मेरठ के कस्बा फलावदा में जुड़ी बबल शाह के मजार के साथ उनके अनुयायियों की मजरे भी तोड़ दी गई है। कस्बे के जोगियान कब्रिस्तान में स्थित मजारों को तोड़ दिए जाने की घटना जैसे ही सवेरे के समय समाज के लोगों को मिली तो मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हंगामा कर रही भीड ने मजार तोड़ने की इस घटना को कुत्सित करार देते हुए कहा है कि यह सब उन्माद फैलाने के लिए किया गया है। इस बाबत थाना फलावदा पर तहरीर दी गई है।
सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने इस घटना पर विरोध जताते हुए कहा है कि यह काम जिसने भी किया है वह गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन दोषियों पर जल्द कार्रवाई करें।
एसपी देहात डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि फलावदा थाने में एक खेत में स्थित मजार स्थल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
मौके पर थाना पुलिस, सीओ तथा वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे हैं। क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मरम्मत करा दी गई है। यह घटना कैसे हुई? इसकी जांच के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है।