फाइनेंस कंपनी मे चोरी- मकान मालिक ही निकला लाखों की चोरी का मास्टरमाइंड

ब्रांच मैनेजर अभिषेक ने थाना मलपुरा में केस दर्ज कराया।;

Update: 2025-08-19 14:18 GMT

आगरा, उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के मलपुरा क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुये आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनौली गांव में भारत फाइनेंस कंपनी की शाखा में लगभग 11 लाख रुपये चोरी हो गये थे। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक 16 अगस्त की शाम को कर्मचारियों ने ब्रांच को जब बंद किया था तो ब्रांच में 10 लाख 98 हजार रुपए कैश रखा था। रविवार और शनिवार की छुट्टी के बाद 18 अगस्त को जब ब्रांच के कर्मचारी पहुंचे तो गेट के ताले टूटे हुए थे। ब्रांच के अंदर तिजोरी का भी ताला टूटा हुआ था। तिजोरी में रखा हुआ पूरा कैश भी गायब था। ब्रांच में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी नहीं था। ब्रांच मैनेजर अभिषेक ने थाना मलपुरा में केस दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि जिस मकान में फाइनेंस कंपनी चल रही थी उसी मकान के मालिक हरेश ने वारदात की है। हरेश ने लोहे की सरिया से मुख्य दरवाजे के ताले तोड़े । ब्रांच के अंदर घुस कर तिजोरी तोड़ कर रुपयों की चोरी कर ली। पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ में ले गया था। हरेश ने रकम और डीवीआर को नहर के पास फेंक दिया था।

हरेश की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख 98 हजार रुपए और डीवीआर भी बरामद कर लिया है। हरेश पर पर 30 लाख का कर्जा था जिसको वो चुका नहीं पा रहा था लिहाजा उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Tags:    

Similar News