कनेक्शन काटने गई टीम पर चाकू से हमला - दो कर्मचारी घायल
शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
बिजनौर। बकाया बिल की वसूली करने पहुंचे बिजली विभाग की टीम की जान आफत में फंस गई। हिंसा का सामना करने वाली बिजली विभाग के दो कर्मचारी चाकू के हमले में घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाटान में बिजली विभाग की टीम हुकम सिंह के आवास पर पहुंची थी, पिछले काफी समय से इकट्ठा हो रहे बिल का जब भुगतान नहीं किया गया तो बिजली विभाग की टीम हुकम सिंह का कनेक्शन काटने लगी।
इस दौरान हुए हंगामे के बीच आरोप है कि बिजली विभाग की टीम पर चाकू से हमला किया गया जिसमें बिजली विभाग के दो कर्मचारी tg2 नितिन तथा संतोष घायल हो गए।
चाकू बाजी की घटना में दो बिजली कर्मियों के घायल होने के बाद सभी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड करते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौपा।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए घायल हुए कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।