लूट के बाद ज्वैलर्स का मर्डर करके भागा लुटेरा एनकाउंटर में क्लीनबोल्ड
पूछताछ में सुमित के भाई अमन का नाम लूट में सामने आया।;
आगरा। ज्वेलरी शोरूम में लूट का विरोध किए जाने पर ज्वेलर्स को गोली मारकर भागा एक लुटेरा पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब अरेस्ट किए गए लुटेरे ने दरोगा की पिस्टल छीन कर गोली चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश की।
मंगलवार की सवेरे महानगर के अंसल एपीआई में हुई मुठभेड़ में ज्वेलर्स का मर्डर करके भागा लुटेरा अमन एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
मंगलवार को पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया है कि आज सवेरे महानगर पुलिस सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे के पास ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूट के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सुमित की निशान देही पर उसके भाई अमन को गिरफ्तार करने के लिए अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट पर पहुंची थी। घेराबंदी कर पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशान देही पर ज्वेलर्स के यहां से लूटी गई ज्वेलरी बरामद कर ली थी।
उन्होंने बताया है कि इसी बीच अमन ने पुलिस के दरोगा की पिस्तौल छीन कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, एक गोली पुलिसकर्मी को जाकर लगी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की दो पुलिस की गोली अमन को जा लगी।
घायल हुए अमन को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया है कि ज्वेलर्स के यहां लूट करने के लिए बदमाश जिस बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे उसे बाइक को कूड़े के देर के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया था।
छानबीन किए जाने पर बाइक हेमंत नाम के लड़के की निकली, बाइक के रजिस्ट्रेशन के आधार पर हेमंत से पूछताछ की गई और उसकी निशान देही पर पुलिस ने सुमित को पकड़ा।पूछताछ में सुमित के भाई अमन का नाम लूट में सामने आया।
पुलिस ने गोली लगने से ढेर हुए बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।